*इतना तो तुझे जानता ही हूं।*
*इतना तो तुझे जानता ही हूं।*
इतना तो तुझे जानता ही हूं,
तू मेरी दुनिया है ये तो पहचानता ही हूं।
तेरे गुस्से के पीछे छुपे प्यार को पहचानता हूं,
जानता हूं तू झगड़ती है तो अपना ही समझ कर।
गैरों से कोन झगड़ा करता है,
तेरे इस प्यार को तो पहचानता ही हूं,
इतना तो तुझे जानता ही हूं।
जानता हूं कभी कभी मुझे जलाने लिए तू मुझे जानबूझ कर इग्नोर करती है,
फिर मेरे गुस्सा होने पर प्यार जताती है,
तेरे इस प्यार के तरीके को पहचानता ही हूं,
हां इतना तो तुझे जानता ही हूं।
हमारे भविष्य की बात करने पर तू कहती है,
ना जी ना मैने नहीं करनी तेरे साथ अपनी जिंदगी ख़राब,
तेरे इस मजाक की सच्चाई को तो जानता ही हूं,
हां इतना तो तुझे जानता ही हूं।
मेरी तकलीफ में तू मेरा साथ देती है,
खयाल रखना अपना बार बार कहती है,
तेरी इस केयरिंग को तो पहचानता ही हूं,
हां इतना तो तुझे जानता ही हूं।
मेरे गुड मॉर्निंग के मैसेज से तेरा जागना,
और मेंरी गुड नाईट से तेरा सो जाना,
तेरी इस स्पेशल फीलिंग को पहचानता ही हूं,
हां इतना तो तुझे जानता ही हूं।
उमाकांत शर्मा
Comments
Post a Comment